यीशु मसीह के जन्म के बारे में भविष्यवाणियां

यीशु मसीह के जन्म के बारे में भविष्यवाणियां

दोस्तों, आप सभी मसीही भाई बहनों का हमारे एक और लेख के माध्यम से  Yeshu Aane Wala Hai Blog मैं स्वागत है। आज के इस लेख के माध्यम से हम जानने वाले हैं, यीशु मसीह के जन्म के बारे में कुछ भविष्यवाणियां। इस लेख में हम यह जानेंगे कि प्रभु यीशु मसीह के जन्म से पहले किन-किन लोगों के द्वारा परमेश्वर ने भविष्यवाणी की थी की एक मसीहा आएगा। और वह इस जगत का उद्धार करता होगा बाइबल के वचनों के द्वारा मैं इस लेख के माध्यम से आपको उन सारी भविष्यवाणियों के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं।इसलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें, ताकि आप इन बातों को और अच्छे से समझ सके। धन्यवाद

प्रस्तावना

यीशु मसीह के जन्म से बहुत समय पूर्व ही खुद परमेश्वर ने यह भविष्यवाणी की थी कि वह जो मसीहा है एक स्त्री के द्वारा इस संसार में आएगा। इस बात को हम उत्पत्ति की किताब में पढ़ सकते हैं और यह है, सबसे पहली भविष्यवाणी हैं, जो प्रभु यीशु मसीह के बारे में की गई थी और इसे स्वयं परमेश्वर ने ही की थी। उत्पत्ति 3:15

प्रभु यीशु मसीह का इस जगत में आना बिना घोषणा के नहीं हुआ। उनके आने से पहले इस बात की घोषणा की गई थी कि परमेश्वर अपने इकलौते पुत्र को इस संसार में भेजेगा। जब समय पूरा हुआ तब वह इस संसार में मनुष्य रूप लेकर आया। गलातियों 4:4

जब हम इन भविष्यवाणियों का अध्ययन करते हैं, तो छोटी सी छोटी बात भी पूरी हुई, तो परमेश्वर में हमारा विश्वास और भी बढ़ता है। जैसे परमेश्वर जो न केवल सब बातों की योजना बनाता है परंतु प्रत्येक विवरण की रूपरेखा (Blueprints)भी तैयार करता है।

यीशु मसीह के जन्म के बारे में भविष्यवाणियां

बाइबल मनुष्य की सोच से नहीं लिखी गई है।

जब हम देखते हैं कि यह भविष्यवाणियां अक्षरशः पूरी हुई है, तब पवित्र शास्त्र की ईश्वरीय प्रमाण में हमारा विश्वास और भी दृढ़ हो जाता है, जो यह दर्शाती है कि बाइबल भिन्न-भिन्न लेखन के द्वारा लिखी गई पुस्तकों का समूह मात्रा नहीं है परंतु एक ही लेखन यानी परमेश्वर के द्वारा लिखी गई एक पुस्तक है। संपूर्ण बाइबल को बहुत सारे परमेश्वर के दासों ने मिलकर लिखा है लेकिन इन सब में एक बात जो सामान्य रूप से पाई जाती है वह यह है।

कि सारी किताबें जो बाइबल के अंदर हैं एक दूसरे को पूरा करती हैं और एक के बाद दूसरे की आगे की बातों को बताती हैं इससे यह साबित होता है की संपूर्ण पवित्र शास्त्र परमेश्वर के आत्मा के प्रेरणा पाकर उनके दासों ने लिखा है।

यीशु मसीह के जन्म की भविष्यवाणियां

गिनती 24:17-19, में लिखा है, प्रभु यीशु मसीह इजरायल में से आएगा। और याकूब से एक तारा उदय होगा, और इजराइल में से भी एक राज दंड उठेगा। यीशु मसीह एक यहूदी घर में पैदा हुआ था और अब्राहम, इसहाक, याकूब, और दाऊद के वंश का था। जैसा की मत्ती की किताब 1:1-17, में हम पाते हैं।

प्रभु यीशु मसीह राजा दाऊद के घराने और यहूदी के गोत्र में पैदा होगा। इस विषय में भी हम बाइबल के उत्पत्ति की किताब 49:10, में देख सकते हैं। जहां पर इस प्रकार से भविष्यवाणी की गई है, जब तक की शीलो न आए तब तक न तो यहूदा में से राज दंड छूटेगा।

यशायाह भविष्यवक्ता ने भी प्रभु यीशु मसीह के जन्म विषय में कई भविष्यवाणियां की है, उनमें से एक भविष्यवाणी यशायाह 11:1, में लिखी है। जो हमें बताती है कि किस प्रकार से यिशै के ठूंठ से एक ऐसी डाली फुट निकलेगी जिसकी जड़ में से एक शाखा निकालकर फल लाएगी। यह भविष्यवाणी हमारे उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह के बारे में की गई थी जो की पूरी भी हुई। और इस भविष्यवाणी के पूरे होने के बारे में लूका की किताब 1:31-33, में देख सकते हैं।

यीशु मसीह के जन्म के बारे में भविष्यवाणियां

यीशु मसीह का जन्म बैतलहम में होगा

बाइबल में सिर्फ यही नहीं भविष्यवाणी की गई है की यीशु मसीह का जन्म एक कुंवारे स्त्री के द्वारा होगा परंतु प्रभु यीशु मसीह के जन्म स्थान के बारे में भी स्पष्ट रूप से भविष्यवाणी की गई है। बाइबल हमें बताती है की यीशु मसीह का जन्म बैतलहम शहर में हुआ था, जो कि इजराइल देश में है। प्रभु यीशु मसीह बैतलहम में पैदा होगा इस विषय में मीका 5:2, में स्पष्ट रूप से वर्णित है।

जहां पर इस प्रकार से लिखा गया है की हे बैतलहम तू जो सबसे छोटा है, और यहूदी के हजारों में गिना भी नहीं जाता है, तो भी तुझ में से एक ऐसा पुरुष निकलेगा जो अपने लोगों यानी इसराइलियों में प्रभुता करने वाला भी होगा। और उसका निकालना आज से नहीं परंतु प्राचीन काल से वरन अनादि काल से ही होता आया है।

और मीका के इस भविष्यवाणी को हम लूका की किताब अध्याय 2 और वचन 4 से 7, में पूरा होते हुए पाते हैं। जहां पर इस प्रकार से लिखा है, कि किस प्रकार से यीशु मसीह का जन्म बैतलहम में होगा और कुंवारी मरियम के द्वारा उसे जन्म दिया जाएगा।

यीशु मसीह एक कुंवारी से पैदा होगा

हम सभी लोग जो बाइबल पढ़ते हैं या जिसने भी बाइबल के वचनों को सुना है उसे यह पता जरूर होगा, कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म एक कुंवारी स्त्री के द्वारा हुआ है। और उस स्त्री का नाम मरियम था। इस विषय में भी बाइबल में पहले से ही भविष्यवाणी की गई थी, कि एक स्त्री गर्भवती होगी और पुत्र को जन्म देगी। यशायाह नबी की किताब 7:14, में इसके विषय में भविष्यवाणी की गई थी। कि एक कुंवारी गर्भवती होगी और वह कुंवारी स्त्री एक पुत्र जनेगी, जिसका नाम इम्मानुएल रखा जाएगा।

यीशु मसीह के जन्म के बारे में भविष्यवाणियां

यीशु मसीह के जन्म का समय

बाइबल में जिस प्रकार से प्रभु यीशु मसीह के जन्म के विषय में भविष्यवाणी की गई है और बताया गया है कि यीशु मसीह का जन्म इजरायल के शहर बैतलहम में होगा, और वह एक कुंवारी से पैदा होगा। उसी प्रकार से यह भी भविष्यवाणी की गई है, कि यीशु मसीह का जन्म किस समय पर होगा? जब हम दानिय्येल 9:24-26, को पढ़ते हैं तो पाते हैं कि वहां पर एक भविष्यवाणी के रूप में प्रभु यीशु मसीह के आने के समय के विषय में बताया गया है।कि किस प्रकार से अपराध का होना बंद हो जाएगा, और कैसे 70 हफ्ते ठहराए गए हैं कि उनके अंत तक अपराध का होना बंद हो जाए। और पापों का अंत भी हो, और धर्म की प्रायशिचत किया जाए। और 62 सप्ताहों के बीतने पर अभिषिक्त पुरुष काट डाला जाएगा।

और ये अभिषिक्त अर्थात प्रभु यीशु मसीह जो यरूशलेम के पुनः बसाए जाने के 490 वर्ष के बाद काट डाला (क्रूस पर चढ़ना) गया। यीशु मसीह एकदम सही (पहले से ही ठहराए गए) समय पर क्रूस पर चढ़ाया गया। उससे पहले या बाद और कोई अन्य व्यक्ति मसीह नहीं हो सकता।



www.yeshuaanewalahai.com

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top