Kya Bina Bapatisma Ke Prabhu Bhoj Le Sakate Hain?

Bapatisma Ke Bina Prabhu Bhoj Le Sakate Hain? – प्रभु भोज Kaise Le?

दोस्तों, आप सभी को प्रभु यीशु मसीह के नाम में जय मसीह की, आप सभी का Yeshu Aane Wala Hai Blog मैं स्वागत है। इस लेख में आज हम Prabhu Bhoj kaise Le के बारे में और Bapatisma Ke Bina Prabhu Bhoj Le Sakate Hain? इसके विषय में विस्तार से सीखेंगे। आज के समय में बहुत सारे लोग प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करते हैं, और विश्वास करने के बाद बपतिस्मा भी ले लेते हैं। लेकिन जब बात आती है, प्रभु भोज लेने की तब बहुत सारे लोग यह नहीं समझ पाते कि प्रभु भोज कब और कैसे लेना चाहिए, बाइबल इसके बारे में क्या कहती है। आज के समय में बहुत सारे ऐसे मसीही लोग हैं, जिन्होंने बपतिस्मा तो ले लिया है लेकिन प्रभु भोज Kaise Le इसके बारे में नहीं जानते हैं।

सही जानकारी ना होने के कारण बहुत सारे लोग या तो प्रभु भोज नहीं लेते हैं, या फिर प्रभु भोज को गलत तरीके से लेते हैं। और यह दोनों कार्य एक मसीह के लिए सही नहीं है। इसलिए आज के इस लेख के माध्यम से मैं आपको प्रभु भोज लेने के सही तरीके के बारे में बताने वाला हूं, अगर आप इन बातों को जो मैं आज आपको इस लेख के माध्यम से सब बताऊंगा उसे अगर आप समझ जाएंगे, तो आप भी प्रभु भोज को सही तरीके से ले सकते हैं जैसा की बाइबिल हमें बताती है।

मैं आपको आज Bapatisma Ke Bina Prabhu Bhoj Le Sakate Hain? उसके बारे में बताऊंगा, जिससे आप प्रभु भोज क्या है कैसे लेना है और इसे लेने का सही तरीका क्या है समझ पाएंगे। तो चलिए आज मैं आपको Step By Step Prabhu Bhoj के बारे में बताऊंगा।

 


Bapatisma Ke Prabhu Bhoj ले सकते हैं?

दोस्तों वैसे तो बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करते हैं और उनमें से बहुत सारे लोगों ने बपतिस्मा भी ले लिया है। लेकिन बहुत ऐसे कम लोग होते हैं जिन्हें यह पता होता है कि बपतिस्मा लेने के बाद एक और काम हर एक मसीही को करना जरूरी है, और वह काम है प्रभु भोज में शामिल होना। लेकिन ऐसे भी बहुत सारे लोग हैं जो प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करते हैं, लेकिन बपतिस्मा नहीं लिया है, और ऐसे लोग यह जानना चाहते हैं कि Kya Bina Bapatisma Ke Prabhu Bhoj Le Sakate Hain? इस बात को समझने के लिए हमें दो मुख्य बातों पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

1- Baptism  (बपतिस्मा)  – बाइबिल के अनुसार मसीही लोगों के लिए बपतिस्मा एक बहुत जरुरी विधि होती है, प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करने के बाद और अपने पापों से पश्चाताप करने के बाद बपतिस्मा लिया जाता हैं। यह एक मसीही संस्कार है ये प्रभु यीशु की महान आज्ञा है, कि जाओ और लोगों को सुसमाचार सुनाओ, और जो विश्वास करे, उन्हें पिता, पुत्र, और पवित्रात्मा, के नाम से बप्तिस्मा दो। जैसा की बाइबल में लिखा है। (मत्ती 28:19-20) 

बाइबिल यह भी बताती है कि, “जो कोई मनुष्य यीशु मसीह पर विश्वास करेगा, और पिता, पुत्र, और पवित्रात्मा, के नाम से बप्तिस्मा लेगा, उसी का उद्धार होगा। जैसा की बाइबल में लिखा है। (मरकुस 16:16) बप्तिस्मा शब्द मूल भाषा अर्थात यूनानी भाषा के  बैप्टिसो शब्द से लिया गया है इस शब्द का अर्थ होता है ‘डुबोना’ या किसी वस्तु को पानी के अंदर डूबा कर निकालना, इसे हम पानी में डूबकी लेने से भी जोड़ केर  समझ सकते हैं।

2- Prabhu Bhoj  (प्रभु भोज)  – प्रभु भोज बाइबल के अनुसार एक पवित्र विधि है जो हर एक व्यक्ति जिसने बपतिस्मा लिया हैं, उसे लेना चाहिए। इसे स्वयं प्रभु यीशु मसीह ने शुरू किया था, और अपने चेलों के ये भी कहा था, कि मेरे (यीशु) दूसरे आगमन तक इसी रीति से  लेते रहने। प्रभु भोज में इस्तेमाल होने वाली वस्तु रोटी, और दाखरस है। रोटी प्रभु यीशु मसीह के शरीर को दर्शाती है, जो सारे मनुष्य जाति के पापों के लिए तोड़ी गई थी। और दाखरस प्रभु यीशु मसीह के लहू को दर्शाती है जो सभी मानव जाती के पापों के लिए बहाया गया था।

प्रभु भोज किसे नहीं लेना चाहिए? – Who Should Not Take The Lord’s Supper?

बहुत बार आपने बहुत सारे लोगों से यह कहते हुए सुना होगा, कि जिन लोगों ने पिता, पुत्र, और पवित्रात्मा, के नाम से बपतिस्मा नहीं लिया है, उनको प्रभु भोज में शामिल नहीं होना चाहिए। और अगर हम बाइबल की बातों पर गौर करें, तो हम पाते हैं कि प्रभु भोज प्रभु यीशु मसीह क्रूस की मृत्यु को दर्शाती है, प्रभु भोज में शामिल होने वाला हर एक व्यक्ति इस बात को याद करता हुआ प्रभु भोज में शामिल होता है, कि प्रभु यीशु मसीह ने हमारे पापों के लिए अपने शरीर को तोड़ा और उनका लहू हमारे लिए बढ़ाया। इसीलिए यह जरूरी है कि जो भी प्रभु भोज में शामिल हो उसने अपने मन को फिरकर बापू से पश्चाताप करके प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास किया हो और पिता, पुत्र, और पवित्रात्मा, के नाम से बपतिस्मा नहीं लिया हो।

इस लेख को जरूर पढ़ें :- Bible को कैसे पढ़ें?

बिना बपतिस्मा के प्रभु भोज लेना गलत क्यों है? – Why Is It Wrong To Partake of The Lord’s Supper Without Baptism?

दोस्तों, अगर हम बात करते हैं कि Kya Bina Bapatisma Ke Prabhu Bhoj Le Sakate Hain? तो हमें बाइबल के वचन ऊपर ध्यान करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। क्योंकि बाइबल हमें हमारे हर सवाल का जवाब देती है, और प्रभु भोज के बारे में भी बाइबल में साफ रीति से लिखा गया है। जब प्रेरित पौलुस कुरिन्थियों की कलीसिया को पत्र लिख रहे थे, तो उन्होंने प्रभु भोज के बारे में बहुत ही अच्छे रीति से समझाया था, जैसे कि हम पढ़ सकते हैं (1 कुरिन्थियों 11:27-29) में यहां पर पौलुस इस बात को लिखते हैं,  कि “अगर कोई अनुचित रीति से रोटी खाए या कटोरे में से पीए वह प्रभु के देह का अपराधी ठहरेगा।” इसका मतलब है कि प्रभु भोज को लेने के लिए एक रीति है, और जब हम 1 कुरिन्थियों 11:23 को पढ़ते हैं तो वहां पर साफ प्रीति से इस विधि के बारे में प्रेरित पौलुस ने बताया है।

वहां पर प्रेरित पौलुस लिखते हैं, कि प्रभु यीशु मसीह के आत्मा के द्वारा उनके पास यह बात पहुंची कि जिस रात प्रभु यीशु मसीह पकड़वाए गए थे, यीशु मसीह ने अपने चेलों के साथ बैठकर रोटी लिया और उसे अपनी देह बताकर उन्हें दिया, और उसी प्रकार दाखरस लिया और उसे अपना लहू बताकर उन्हें दिया। इस घटना में हम एक बात को बहुत साफ देख सकते हैं, कि प्रभु भोज में प्रभु यीशु मसीह के साथ उनके चेले मौजूद थे, यानी कि वे लोग जिन्होंने प्रभु यीशु मसीह को अपने उधारकर्ता के रूप में ग्रहण किया था। और उसमे बाहर का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं था।

इसलिए हमें इस बात पर कतई भी संदेह नहीं होना चाहिए, कि प्रभु भोज केवल वही व्यक्ति ले सकता है, जिसने प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास किया हो और पिता, पुत्र, पवित्र आत्मा, के नाम से बपतिस्मा लिया हो।

प्रभु भोज लेने से पहले जरूर कर लें यह काम – Must Do This Work Before Taking The Lord’s Supper

आमतौर पर हम यही बात सुनते आए हैं कि हर वह व्यक्ति जिसने प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास किया हो, और बपतिस्मा लिया हो, वह प्रभु भोज में शामिल हो सकता है। लेकिन इसके अलावा भी कुछ बातें हैं, जिनको हमें जान लेना बहुत ज्यादा जरूरी है। यह बात तो सत्य है कि प्रभु भोज में वही व्यक्ति शामिल हो सकता है, जिसने बपतिस्मा लिया हो। लेकिन पवित्र बाइबल हमें कुछ और बातें भी बताती हैं, कि हर व्यक्ति जो प्रभु भोज में शामिल हो रहा है उसे खुद को जांच लेना चाहिए।

उसके बाद ही वह व्यक्ति प्रभु भोज में शामिल हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति पाप की दशा में है, और उसके जीवन में पाप है, और उसने उस बात के प्रति अभी तक पश्चाताप नहीं किया है और ना ही यीशु मसीह के नाम से क्षमा प्राप्त किया है, तो ऐसे व्यक्ति को प्रभु भोज में शामिल नहीं होना चाहिए, चाहे उस व्यक्ति ने बपतिस्मा ले लिया हो।

क्योंकि बाइबल हमें बताती है, कि अगर कोई अनुचित रीति से प्रभु भोज में शामिल होता है तो वह प्रभु यीशु मसीह को देह को नहीं पहचानता जिसके कारण उस व्यक्ति के ऊपर दंड आ सकता है। इसलिए प्रभु भोज में शामिल होने से पहले हर एक व्यक्ति खुद को जांचे परखे और देखें, कि वह उस प्रभु भोज में शामिल होने के योग्य है या नहीं, अगर वह अपने आप को जांच कर पवित्र पाता है तब वह व्यक्ति प्रभु भोज में शामिल हो सकता है अन्यथा नहीं।

Conclusion 

दोस्तों, अब मैं आपको इस लेख के अंत में अपना अनुभव बताना चाहता हूं, जिससे आपको भी ये बात पता चलेगा, कि Kya Bina Bapatisma Ke Prabhu Bhoj Le Sakate Hain? कि नहीं। अगर आपको यह लगता है कि बिना बपतिस्मा के भी प्रभु भोज लिया जा सकता है तो यह बिल्कुल भी सही नहीं है। मैंने भी कई बार प्रभु भोज लिया है और जब भी मैंने प्रभु भोज लेने के लिए खुद को तैयार किया तब कलीसिया के अध्यक्ष ने इस बात को याद दिलाया, कि प्रभु भोज में शामिल होने से पहले खुद को जांचना और परखना है और साथ ही साथ उस व्यक्ति का बपतिस्मा लिया होना जरूरी है।

इसीलिए इस लेख के माध्यम से मैंने आपको वह सारी बातें बता दी हैं, जो कि हर एक विश्वासी को पता होना जरूरी है, जैसे कि प्रभु भोज लेने से पहले क्या करना जरूरी है, प्रभु भोज कौन ले सकता है? और प्रभु भोज लेने के लिए बपतिस्मा लेना जरूरी है इत्यादि। इसलिए मैं विश्वास करता हूं कि इस लेख को पढ़ने के बाद अब आप पूरी रीति से यह समझ चुके हैं, कि बपतिस्मा लेने के बाद ही प्रभु भोज में शामिल हुआ जा सकता है।

और बिना बपतिस्मा के प्रभु भोज में शामिल नहीं हो सकते। तो दोस्तों अगर मेरा यह लेख आपको पसंद आया है, और अगर  इससे आपको कुछ सीखने को मिला है, तो कमेंट करके मुझे जरूर बताए। और इस लेख को अपने मित्रों में जरूर शेयर करें, परमेश्वर आप सभी को आशीष दे। धन्यवाद

इस लेख को जरूर पढ़ें :- जीवन में दुख क्यों आता है?

FAQ

Ques – 1 प्रभु भोज कैसे लेना चाहिए?

जब एक व्यक्ति प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करता है उसके बाद उसके मन में यह सवाल जरूर आता है। कि प्रभु पूछ कैसे लेना चाहिए? इसके विषय में बाइबल हमें संस्कृति से बताती है कि कैसे हमें प्रभु भोज लेना चाहिए। लेकिन दो मुख्य बातें हैं, जिन्हें हर एक विश्वासी को पता होना जरूरी है अगर वह प्रभु भोज लेना चाहता है तो।

  • प्रभु भोज लेने वाला व्यक्ति यीशु मसीह पर विश्वास करने वाला होना चाहिए।
  • प्रभु पूछ लेने से पहले उस व्यक्ति का बपतिस्मा जरूर हुआ हो।

Ques – 2 बपतिस्मा कैसे लेते हैं?

बाइबल के अनुसार बपतिस्मा लेने का सही तरीका है पानी में डूब कर बपतिस्मा लेना है। लेकिन बहुत बार ऐसा देखा जाता है, कि बहुत सारे कलीसिया में पानी के छिड़काव का बपतिस्मा दिया जाता है। जो कि बिल्कुल भी बाइबल के अनुसार नहीं है। बाइबल हमें बताती है, कि जब भी किसी व्यक्ति का बपतिस्मा हो तो उसे पानी में डुबोकर ही बपतिस्मा दिया जाए। और खुद प्रभु यीशु मसीह ने भी पानी में डूब कर ही यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले के हाथ से बपतिस्मा लिया था। इसलिए बपतिस्मा पानी में डुबकी लगाकर ही लेना उचित है। 

Ques – 3 प्रभु भोज कौन ले सकता है?

बाइबल के अनुसार प्रभु भोज एक पवित्र मेज है, जिसमें केवल वही व्यक्ति शामिल हो सकता है जिसने प्रभु यीशु मसीह के नाम से अपने पापों से क्षमा पाकर प्रभु यीशु मसीह को अपने उद्धारकर्ता के रूप में ग्रहण किया हो, और पिता, पुत्र, और पवित्र आत्मा, के नाम से बपतिस्मा लिया हो। और ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसने प्रभु यीशु मसीह को अपने उद्धारकर्ता के रूप में ग्रहण ना किया हो, और बपतिस्मा लिया हो, ऐसा व्यक्ति प्रभु भोज की मेज में शामिल नहीं हो सकता है। और अगर किसी व्यक्ति ने प्रभु यीशु मसीह को अपने उद्धारकर्ता के रूप में ग्रहण कर लिया है, लेकिन एक पवित्र जीवन नहीं जीता है, वह व्यक्ति भी प्रभु भोज की मेज में शामिल नहीं हो सकता हैं।

Ques – 4 दाखरस क्या होता है?

अगर आपने बाइबल को पड़ा है तो आपने देखा होगा कि कई बार एक शब्द हमें बार बार देखने को मिलता है और वह शब्द है, दाखरस और हो सकता है कि आपके मन में भी यह सवाल आया हो, कि आखिर दाखरस  होता क्या है? और बाइबिल में प्रभु यीशु मसीह ने भी पानी को दाखरस की में बदला था। तो मैं आज आपको यह बताना चाहता हूं कि दाखरस क्या होता है। सही मायने में दाखरस अंगूर के रस को बोला जाता है। जब अंगूर में से उसका रस निकाला जाता है उसी को दाखरस कहते हैं।

Ques – 5 प्रभु भोज क्यों लेना चाहिए?

प्रभुभोज‘ का ऐतिहासिक आरम्भ, वो आखिरी रात का भोजन है, जो यीशु मसीह ने अपने 12 चेलों के साथ उसके पहले रात को खाया था, जब वह क्रूस पर चढ़ाया गया था। जो यीशु ने उस अंतिम रात्रि में कहा और किया। यीशु स्वयँ ‘प्रभुभोज‘ का आरम्भ है। ‘यीशु मसीह ने’ आज्ञा दी, कि इस कार्य उसके यादगारी के लिए जारी रखा जाए।

इस लेख के विषय में और अधिक जानने के लिए इस वीडियो को जरूर देखें।

इस वीडियो में Kya Bina Bapatisma Ke Prabhu Bhoj Le Sakate Hain? इस विषय पर संपूर्ण जानकारी दी गई है, इसलिए आपसे अनुरोध है कि इस Video को अवश्य देखें ।


www.yeshuaanewalahai.com

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top