Palm Sunday | पाम संडे 2024

Palm Sunday | पाम संडे 2024

आप सभी मसीह भाई-बहनों को प्रभु यीशु मसीह के नाम में जय मसीह की। मैं आप सभी का स्वागत करता हूं हमारे इस वेबसाइट yeshuaanewalahai.com के माध्यम से।आज के इस लेख के माध्यम से मैं आप सभी भाई-बहनों को Palm Sunday (पाम संडे) के विषय में कुछ विशेष बातों को बताने जा रहा हूं। यदि आप पाम संडे के बारे में जानते हैं तो आपकी जानकारी में और बढ़ोतरी होने वाली है। और यदि आप Palm Sunday (पाम संडे) के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं, तो आज इस पूरे लेख को जरुर पढ़े, ताकि आप उसके विषय में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सके। धन्यवाद

What Is Palm Sunday? | पाम संडे क्या है?

जब हम Palm Sunday (पाम संडे) के विषय में बात करते हैं, तो पाम संडे बाइबल की एक घटना पर आधारित है। और वो घटना प्रभु यीशु मसीह के जीवन से है, जब प्रभु यीशु मसीह अपने पुनरुत्थान से एक सप्ताह पहले यरुशलम में आते हैं। जिसे विजय प्रवेश भी कहा जाता है। और उसे समय जब वो यरूशलेम के फाटक से नगर में प्रवेश करते हैं उसे दिन को पाम संडे के रूप में जाना जाता है। (मत्ती 21:1-11,)

यीशु मसीह का विजय प्रवेश

यीशु मसीह का विजय प्रवेश यानी Palm Sunday (पाम संडे) की शुरुआत प्रभु यीशु मसीह और उनके चेलों के द्वारा जैतून पहाड़ से यात्रा करने से शुरू हुई थी। जब प्रभु यीशु मसीह यरूशलेम के द्वार पर पहुंचे तो उन्होंने अपने चेलों को यह आज्ञा दी, कि वे नगर में आगे जाए, जहां उन्हें एक गधी और उसका बच्चा बंधा हुआ मिलेगा। वो उसे खोलकर यीशु के पास ले आए। यीशु मसीह के चेले जब नगर में आगे गए, तो उन्हें एक गधी का बच्चा बंधा हुआ मिला। और वे यीशु मसीह के कहने के अनुसार उसे बच्चे को खोलकर यीशु के पास ले आए (लूका 19:29-35)

यीशु मसीह का भव्य स्वागत

जब गधी के बच्चे को लोग यीशु मसीह के पास ले आए, और उसके ऊपर अपने कपड़े डाल दिए, और यीशु मसीह को उसे पर बिठा दिया। और जैसे ही प्रभु यीशु मसीह उसे गधे के बच्चे पर बैठकर यरूशलेम नगर की ओर बढ़ने लगे, तो एक बहुत बड़ी भीड़ उनके चारों तरफ इकट्ठा होने लगी।

इस भीड़ में बहुत सारे ऐसे लोग भी थे जो यह समझते थे, कि परमेश्वर का राज्य अभी इसी समय प्रकट हो जाएगा। उन लोगों को यह समझ में नहीं आया था कि अभी परमेश्वर का राज्य स्थापित करने का समय नहीं आया है। हालांकि यीशु मसीह ने इस विषय में उन्हें पहले ही बताने कोशिश की थी (लूका 19:11-12)

Palm Sunday | पाम संडे 2024

खजूर की डालियां डालना

उसे समय सड़क पर जो भीड़ इकट्ठी हुई थी, उनके कामों को देख कर इस दिन को Palm Sunday (पाम संडे) नाम दिया गया। भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने अपने कपड़ों को सड़क पर फैला दिया। जबकि अन्य कुछ लोगों ने पेड़ों से डालियाँ काटकर उन्हें सड़क पर फैला दिया (मत्ती 21:8)। लोगों ने अपने कपड़े और पेड़ों की डालियों को सड़क पर डालकर यीशु मसीह का शाही व्यवहार (स्वागत) किया था।

जैसे कि राजा येहू के राज्याभिषेक के समय भी किया गया था। उस समय ऐसा ही सम्मान येहू राजा को दिया गया था (2 राजा 9:13)। यूहन्ना भी अपने पत्री इस बात की पुष्टि करते हैं, कि यीशु मसीह के सामने जो डालियां डाली गई थी वह खजूर की डालियां थी (यूहन्ना 12:13)

होशाना के नारे लगाना

जो लोग यीशु मसीह के चल रहे थे और जो उसाचे चल रहे थे, वे सब चिल्ला रहे थे। कि “दाऊद के पुत्र की होशाना” ‘धन्य है वो जो प्रभु परमेश्वर के नाम पर आता है!’ “आकाश में उसकी होशाना” (मत्ती 21:9)। इस विषय में भजन संहिता 118:25-26 में भी भविष्यवाणी की गई थी। जो कि प्रभु यीशु मसीह के यरूशलेम में आने के विषय में एक स्पष्ट भविष्यवाणी है। लोगों का ऐसा चिल्लाना सुनकर वहां मौजूद कुछ फरीसियों ने धार्मिक नेता थे।

यीशु मसीह से कहने लगे, “गुरु अपने शिष्यों को डांट!” की वो लोग ऐसा ना बोले (लूका 19:39)। इस बात पर यीशु मसीह ने उनको (फरीसियों) जवाब दिया। यह जो लोग चिल्ला रहे हैं, सच बोल रहे हैं, इनको डांटने की जरूरत नहीं है। मैं तुमसे सच कहता हूँ, अगर ये चुप हो जाएंगे तो ये पत्थर चिल्ला उठाएंगे (लूका 19:40)

Palm Sunday के विषय में और अधिक जानने के लिए इस वीडियो को जरूर देखें।

युसूफ की कहानी | Story of Joseph

इस वीडियो में Palm Sunday के दिन यीशु मसीह ने ऐसा क्यों किया था? सारी की जानकारी दी गई है, इसलिए इस  वीडियो को अवश्य देखें ।

होशाना के नारे लगाना

यीशु मसीह के यरूशलेम में आगमन से लगभग 450 से 500 साल पहले ही जकर्याह भविष्यवक्ता के द्वारा इस घटना (Palm Sunday) की भविष्यवाणी की थी। जिसे आज हम पाम संडे के नाम से जानते हैं। “सुनो सिय्योन बहुत आनन्द मनाओ, सुनो यरूशलेम चिल्लाओ, और जयजयकार करो! देखो, तुम्हारा राजा तुम्हारे पास आता है, वह तो दीन है,और गदहे पर सवार होकर आएगा (जकर्याह 9:9)

लोगों का विश्वास यीशु से हटना

Palm Sunday (पाम संडे) के बारे बाइबल के पुराने नियम में लिखी हुई भविष्यवाणी हर तरह से पूरी हो रही थी। और वास्तव में यह तो एक खुशी का ही समय था, जब यरूशलेम के लोगों ने अपने राजा का धूमधाम से स्वागत किया। दुर्भाग्यवश खुशी ज्यादा लंबे समय तक नहीं रह सकी। क्योंकि वहां आए हुए भीड़ को तो एक मसीह की तलाश थी, जो उन्हें रोमी साम्राज्य से बचाएगा। और उन्हें रोम की गुलामी से आजाद करेगा। लेकिन प्रभु यीशु मसीह उन्हें आत्मिक रूप से बचाने के लिए यरूशलेम आए थे। जब उन लोगों को यह लगा, कि यीशु उन्हें राजा से छुड़ाने नहीं आया है तो वे धीरे-धीरे यीशु से दूर हो गए।

आज के समय में लोग Palm Sunday (पाम संडे) तो मना रहे है, लेकिन यीशु मसीह से बहुत दूर हो गए हैं।



www.yeshuaanewalahai.com

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top