आप सभी भाई बहनों को प्रभु यीशु मसीह के नाम में जय मसीह की, आप सभी का Yeshu Aane Wala Hai Blog मैं स्वागत है। इस लेख में हम यीशु मसीह का दूसरा आगमन इसके विषय में विस्तार से जानेगें। इस विषय पर अलग-अलग लोगों का अलग-अलग विचार और नजरिया है। कुछ लोग यह मानते हैं, कि प्रभु यीशु मसीह के आने का कोई समय निर्धारित नहीं है। और कुछ लोग यह कहते हैं हमें उस समय को जानने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वह समय कोई भी नहीं जानता शिवाय परमेश्वर के। तो आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको यीशु मसीह का दूसरा आगमन के विषय में अच्छे से समझाने वाला हूं ताकि आपको भी यह पता चल सके, कि आखिर यीशु मसीह का दूसरा आगमन कब होने वाला है? और हम कैसे उस बात को जान सकते हैं।
इस लेख का ऑडियो | Audio of this article
परमेश्वर के नाम की स्तुति और महिमा हो, फिर से मैं आप सभी का स्वागत करता हूं, हमारे एक और नए लेख में। आज के इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूं, कि हम सभी लोग जो आज के समय जीवित हैं, हम प्रभु यीशु मसीह के दूसरे आगमन के आखिरी समय में जी रहे हैं। दोस्तों, बाइबल में जिन-जिन बातों को प्रभु यीशु मसीह के आने से पहले घटित होने के विषय में बताया गया है, आज सटीक रूप से वह सारी घटनाएं धीरे-धीरे घट रही हैं। तो क्या इन घटनाओं के घटने के कारण हम यह समझ सकते हैं, कि प्रभु यीशु मसीह का दूसरा आगमन हमारे ही इस समय में हमारे जीते जी हो सकता है?
जी हां दोस्तों, बिल्कुल हमारे जीते जी हो सकता है। क्योंकि बहुत सारी बातें है जो बाइबल के अनुसार येशु मसीह के दूसरे आगमन से पहले होनी थी वह हो चुकी है। और कुछ ऐसी बातें हैं, जो अब धीरे-धीरे पूरी हो रही हैं। क्योंकि बाइबल में लिखा गया है, प्रभु यीशु मसीह के दूसरे आगमन से पहले क्या-क्या बातें होंगी। दोस्तों, अगर हम भविष्यवाणियों को देखते हैं तो बहुत सारी भविष्यवाणियां आज के समय में पूरी हो रही है। जो बाइबिल में पहले से लिखी हुई है, हम यीशु के आने के बहुत ही निकट हैं। हो सकता है कि हम सब के जीवित रहते ही यीशु मसीह का आगमन हो जाए। या फिर यह भी हो सकता है, कि हमारी जो आने वाली पीढ़ी है या हमारे बच्चे हैं, उनके समय तक हो जाये। अगर कोई मुझसे पूछेगा क्या कुछ और समय बचा हैं? तो मैं कहूंगा कि हमारे पास समय बिल्कुल नहीं बचा है, हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए। आज मैं बाइबिल के कुछ वचन पढ़ कर आपको बताने वाला हूं। तो चलिए शुरू करते हैं।
यीशु मसीह का दूसरा आगमन निकट है, इसलिए संगति ज्यादा करना शुरू करें।
जब भी हम प्रभु यीशु मसीह के दूसरे आगमन की बात करते हैं तो हमें एक बात हमेशा याद रखने की जरूरत है, कि बाइबिल हमें इसके विषय में कुछ तैयारी करने के लिए कहती है। आज के समय में ज्यादातर मसीही लोग प्रभु यीशु मसीह के दूसरे आगमन के लिए तैयार ही नहीं है। होना तो यह चाहिए था कि हर एक मसीही को जो प्रभु यीशु मसीह के दूसरे आगमन पर विश्वास करता है, उस दिन के लिए अपने आपको तैयार कर लेना चाहिए था। ताकि जब प्रभु यीशु मसीह का दूसरा आगमन हो, तो वह व्यक्ति प्रभु यीशु मसीह के संग स्वर्ग में जा सके।
इसके बारे में बाइबल का वचन
जब हम बाइबिल में इब्रानियों की किताब को पढ़ते हैं तो वहां पर एक वचन इस प्रकार से लिखा गया है। इब्रानियों 10:25, एक दूसरे के साथ इकट्ठा होना ना छोड़ों , जैसे कि बहुतों की रीति है, पर एक दूसरे को समझाते रहो, और जैसे – जैसे उस समय को निकट आते देखो, वैसे वैसे और भी जयदा यह सब किया करो।
बाइबल के इस वचन के अनुसार हर एक मसीही जो प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करता है। उसके लिए जरूरी है, कि वह खुद को तैयार रखें उस दिन के लिए, जब प्रभु यीशु मसीह का दूसरा आगमन होगा। और इसके लिए हम सब को यह करना चाहिए, कि ज्यादा से ज्यादा हम मसीह में एक दूसरे के संग संगती को बढ़ाएं, प्रभु की बातों को सीखे और दूसरों को भी सिखाए। और यह सब आज के समय में सबसे अधिक करने की आवश्यकता है। क्योंकि हम देख रहे हैं, कि प्रभु यीशु मसीह का दूसरा आगमन निकट आता जा रहा है। और बाइबिल में भी यही लिखा है कि जैसे जैसे समय निकट आते देखो वैसे वैसे संगति और अधिक करते रहो।
इस लेख को जरूर पढ़ें :- बपतिस्मा क्या है? – What Is Baptism?
अंतिम दिनों के चिन्ह क्या होंगे?
प्रभु यीशु मसीह का दूसरा आगमन और इस जगत के अंत के विषय में बहुत सारी बातें भविष्यवाणी के रूप में बाइबल में लिखी गई हैं। इस विषय में हम नए नियम में मत्ती रचित सुसमाचार की किताब और मरकुस रचित सुसमाचार की किताब में बहुत ही विस्तार से पढ़ सकते हैं। जब प्रभु यीशु मसीह अपने चेलों के साथ यरूशलेम मंदिर के सामने बैठे हुए थे, तो उनके चेलों ने प्रभु यीशु मसीह से पूछा था। कि प्रभु आपके आने का और इस जगत के अंत का क्या चिन्ह होगा? तो प्रभु यीशु मसीह ने उनको वह चिन्ह भविष्यवाणी के रूप में बताया, जो जगत के अंत से पहले और यीशु के दूसरे आगमन से पहले घटने वाली थी।
इसके बारे में बाइबल का वचन
बाइबिल में से मरकुस की किताब को पढ़ते हैं तो हम वहां पर एक वचन को पढ़ सकते है। उसमें इस प्रकार से लिखा गया है , कि जब प्रभु यीशु मसीह और उनके चेले जैतून नामक पहाड़ पर मंदिर के सामने बैठे हुए थे ,तो उनके चेलों में से पतरस और याकूब और यूहन्ना और अन्द्रियास ने अलग से यीशु मसीह के पास जाकर उनसे पूछा था। कि प्रभु हमें बता दीजिए , की यह बातें जो आप कह रहे हैं, कब होंगी? और जब यह बातें होने वाली होंगी , उस समय का चिन्ह क्या होगा? मरकुस 13:3-4
प्रभु यीशु मसीह का उनके चेलों को जवाब
प्रभु यीशु मसीह ने उनसे कहा कि सावधान रहो कोई आकर तुम्हें भरमाने ना पाए। क्योंकि बहुत सारे मेरा नाम लेकर आएंगे, और तुमसे कहेंगे, कि मैं वही हूं और बहुत लोगों को भरमा देंगे। और ऐसा होगा कि तुम लड़ाईयों की चर्चाओं को सुनोगे, तो तुम डर मत जाना, घबरा मत जाना, क्योंकि यह सब बातें होनी जरूरी है, लेकिन उस समय इस जगत का अंत नहीं होगा। क्योंकि एक जाति पर दूसरी जाति और एक साम्राज्य पर दूसरा साम्राज्य चढ़ाई करेगा, और हर जगह हर कहीं भूकंप होंगे, बार-बार होंगे, और अकाल पड़ेगा, यह सब बातें तो केवल पीड़ाओं का शुरुआत मात्र ही होगा। परंतु तुम लोग अपने बारे में चौकस रहना, क्योंकि बहुत से लोग तुम्हें महा सभाओं में सौंप देंगे, और तुम लोग पंचायतों में पीते जाओगे, और मुझ पर विश्वास करने के कारण राजाओं और हकीमो के आगे उपस्थित किए जाओगे, ताकि तुम लोग उनके लिए मेरे गवाह ठहरो। लेकिन यह अवश्य है कि पहले मेरे सुसमाचार का प्रचार सब जातियों में किया जाए। मरकुस 13:5-10
प्रभु यीशु मसीह और उनके चेलों के साथ हुई इन बातों को जब हम पढ़ते हैं, तो हमें पता चलता है, कि प्रभु यीशु मसीह ने आज से 2000 साल पहले ही अपने दूसरे आगमन और इस जगत के अंत के विषय में भविष्यवाणी कर दी थी। और आज जो कुछ हम इस संसार में होते हुए, देख रहे हैं। इससे हमें पता चलता है कि प्रभु यीशु मसीह की, की हुई भविष्यवाणियां पूरी हो रही हैं। आज बहुत सारे लोग इस संसार में ऐसे हैं, जो खुद को ही प्रभु यीशु मसीह कहने लगे हैं। और बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो ऐसे झूठे मसीह को फॉलो करते हैं। साथ ही साथ जगह-जगह लड़ाइयां शुरू हो गई हैं, एक देश दूसरे देश को जीतना चाहता है, एक जाति दूसरे जाति को। और बाकी जो भविष्यवाणियां हैं, वह भी धीरे-धीरे पूरी हो रही हैं, इन सब को देखने के बाद हमें यह समझ में आ जाना चाहिए, कि प्रभु यीशु मसीह का दूसरा आगमन का जो चिन्ह है वो आज हम अपनी आंखों से होते देख पा रहे हैं, इसीलिए हम सबको उस दिन के लिए तैयार हो जाना चाहिए। इस लेख का वीडियो | Audio of This Video
यीशु मसीह का दूसरा आगमन, नूह के दिनों जैसा ही होगा।
नूह के दिनों में भी ऐसा ही समय था जैसा कि आज का समय चल रहा है। उस समय में भी मनुष्य की बुराई इस पृथ्वी पर बहुत ज्यादा बढ़ गई थी, और इंसान जो कुछ भी सोचता था उसमें निरंतर गलत और बुरे विचारों को सोचता रहता था। और यह बात यहोवा परमेश्वर को अच्छी नहीं लगी, और उन्होंने पूरे पृथ्वी पर से मनुष्यों को जिसे खुद परमेश्वर ने बनाया (सृष्टि) था, उसे इस पृथ्वी के ऊपर से मिटा डालने का सोचा। मनुष्य के साथ-साथ हर एक जीव जंतु पशु पक्षी सब चीज को मिटाने का विचार किया। इस पृथ्वी पर केवल नूह के परिवार को परमेश्वर ने बचाने का निर्णय किया। क्योंकि उनका परिवार ही धर्मी परिवार था। उतपत्ति 6:5-8,
आज का समय भी बिल्कु नूह के समय जैसा है।
बाइबल के नए नियम में मत्ती रचित सुसमाचार के अध्याय 24 को जब हम पढ़ते हैं, तो हमें पता चलता है, कि यीशु मसीह के दूसरे आगमन की तुलना नूह के समय के साथ किया गया है। उन वचनों में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि जैसे नूह का दिन था, वैसे ही मनुष्य के पुत्र ( यीशु मसीह ) के आने के समय भी होगा। मत्ती 24:37-38 जैसे नूह के समय में लोग अपने कामकाज, और शादी, विवाह, करने में व्यस्त थे।और नूह उन्हें जल प्रलय के बारे में प्रचार किया करता था, तो कोई उसके बातों पर विश्वास नहीं करता था। और अंत में जब जल प्रलय आया तो सब लोग जो इस पृथ्वी पर थे, केवल नूह के परिवार को छोड़कर सब उस जल प्रलय में मारे गए।
आज के समय के बारे में
मत्ती रचित सुसमाचार की किताब 24 अध्याय में भी इस बात को अच्छे रीति से बताया गया है, कि यीशु मसीह के दूसरे आगमन के समय में भी संसार के लोग अपने कामकाज में व्यस्त रहेंगे, और सुसमाचार पर विश्वास नहीं करेंगे। फिर अचानक से प्रभु यीशु मसीह का दूसरा आगमन होगा। और फिर जिन लोगों ने पहले से मन फिर लिया होगा, केवल उन्हीं का उद्धार होगा। वही लोग यीशु मसीह के संग स्वर्ग में उठाए जाएंगे। और जो अपने कामकाज में व्यस्त रहेंगे, और सुसमाचार पर विश्वास नहीं करेंगे, वह सब जल प्रलय के समान यीशु के आगमन पर इस संसार से यीशु मसीह के साथ नहीं जाएंगे। इस संसार में ही रह जाएंगे, और बाद में इस जगत का अंत भी होगा। मत्ती 24:39-44
Conclusion
दोस्तों, अब मैं आपको इस लेख के अंत में अपना अनुभव बताना चाहता हूं, जिससे आपको भी ये पता चले, कि यीशु मसीह का दूसरा आगमन | Second Coming of Jesus Christ पर मैं विश्वास करता हूं। आज आपने इस लेख को बहुत ही ध्यान पूर्वक से पढ़ा है। इस लेख के माध्यम से मैंने आपको ये बताने की पूरी कोशिश की है, कि प्रभु यीशु मसीह के दूसरे आगमन से पहले कौन-कौन सी घटनाएं होंग, और कैसे एक मसीह को तैयार रहना है, यीशु मसीह के आगमन के लिए। आज बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो प्रभु यीशु मसीह के सुसमाचार का प्रचार करते हैं, और यह बताते हैं कि बहुत ही जल्द प्रभु यीशु मसीह इस संसार में फिर से आने वाले हैं, और अपने लोगों को लेकर जाने वाले हैं। लेकिन बहुत ही दुख की बात है, कि आज बहुत सारे लोग इस बात को जानते हुए भी अपने जीवन को पवित्र ताई में नहीं चलाते हैं। जबकि होना यह चाहिए कि हर व्यक्ति को यीशु मसीह के आगमन के लिए तैयार रहना चाहिए। जैसे कि आपने इस लेख के माध्यम से पढ़ा है।
आज के समय में इस संसार में जो कुछ घटनाएं घट रही हैं, अगर हम उन्हें बाइबल की बातों से जांचे तो हम पाते हैं, कि प्रभु यीशु मसीह का आगमन का समय है वह निकट है। जैसा कि नूह के दिनों में हुआ था वैसे ही आज भी हो रहा है। और इस बात से ही हम पता लगा सकते हैं, कि प्रभु यीशु मसीह का आगमन बहुत ही शीघ्र होने वाला है। तो मैं विश्वास करता हूं, कि आज इस लेख के माध्यम से जो बातें मैंने आपको बताई है प्रभु यीशु मसीह के दूसरे आगमन के बारे में। आपको अच्छे से समझ में आया है। और यह विश्वास करता हूं कि आप भी एक पवित्र जीवन जीते हुए प्रभु यीशु मसीह के आगमन के लिए तैयारी कर रहे हैं। प्रभु आपको आशीष दे आपके परिवार को सुरक्षित रखें। आमीन
