आप सभी भाई-बहनों का Yeshu Aane Wala Hai Blog मैं स्वागत है। इस लेख में हम बपतिस्मा क्या है? इसके विषय में विस्तार से जानेगें, इस विषय पर अलग-अलग लोगों का अलग-अलग विचार और नजरिया है। आज के समय में बहुत सारे कलीसियाओं में बपतिस्मा देने का तरीका और विधि अलग-अलग है, जबकि बाइबल हमें एक ही तरीका और विधि बताती है। लेकिन लोगों ने अपने हिसाब से बहुत सारे विधियों को जन्म दे दिया है, और आज बहुत सारे लोग उन सारे विधियों को मानते भी हैं। जैसे- कुछ लोग यह मानते हैं, कि बपतिस्मा पानी में लिया जाने वाला एक विधि है, तो कुछ लोग यह मानते हैं, कि पानी के छिड़काव से लिया जाने वाला विधि है, और कुछ लोग यह भी मानते हैं कि बपतिस्मा पानी उंडेलकर लिया जाने वाला एक विधि है। इस विषय पर अलग-अलग लोगों की अलग अलग नजरिया है, लेकिन सही मायने में बपतिस्मा को समझना सभी के लिए बहुत जरूरी है। तो इस लेख के माध्यम से मैं आज आपको बपतिस्मा के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से देने वाला हूं। कि बपतिस्मा क्या है? बपतिस्मा किसे लेना चाहिए? कहां लेना चाहिए? और कैसे लेना चाहिए? इत्यादि। इन सारे सवालों का जवाब इस लेख के माध्यम से आज मैं आपको Step By Step बपतिस्मा क्या है? (What Is Baptism?) के बारे में देने जा रहा हूं।
मैं आपको आज बपतिस्मा क्या है? इसके बारे में बताऊंगा। जिससे आप बपतिस्मा के बारे में आसानी से जान सकेंगे, और दूसरों को भी सही जानकारी दे पाएंगे। तो चलिए आज बपतिस्मा के बारे में अच्छे से सीखते और समझते हैं।
बपतिस्मा क्या है? और इसकी परिभाषा क्या है? – What Is Baptism? And What Is Its Definition?
पवित्र बाइबिल के अनुसार विश्वासी मसीहियों को बपतिस्मा लेना बहुत ही जरुरी है। और मसीहियों के लिए बपतिस्मा एक अति आवश्यक विधि भी है। क्योकि ये प्रभु यीशु मसीह की आज्ञा भी है, कि कोई विश्वास करे वो पिता, पुत्र, और पवित्र आत्मा, के नाम से बपतिस्मा ले। बपतिस्मा एक व्यक्ति के विश्वास करने के पश्चात लिया जाने वाला एक मसीही विधि है, जिसे हर एक विश्वासी मसीहि को लेना ही पड़ता है। जैसा बाइबल में भी लिखा है। कि जाओ सभी को सुसमाचार सुनाओ, और जो विश्वास करे। उसे पिता, पुत्र, पवित्रात्मा के नाम से बप्तिस्मा दिया करो। (मत्ती 28:19-20)
बपतिस्मा क्यों लेना चाहिए? – Why Get Baptized?
बपतिस्मा लेना इसलिए बड़ा ही जरूरी है क्योंकि बपतिस्मा लेने से ही एक व्यक्ति मसीह की कलीसिया में शामिल होता है। बपतिस्मा क्या है? इसका मतलब? वास्तव में बपतिस्मा एक यूनानी भाषा का शब्द है। बाइबल के अनुसार, बपतिस्मा लेने के द्वारा मनुष्य को जल के भीतर गाड़ा या दफन किया जाना होता है। इसका अर्थ न तो छिड़काव करना है और न ही उंडेलना है। यदि कोई इस यूनानी शब्द का अर्थ ना भी समझे या जाने, तौभी बाइबल से पढ़कर वो व्यक्ति जान जाता हैं, की बपतिस्माल लेने के द्वारा एक व्यक्ति को जल के भीतर गाड़ा जाता है।
पानी के भीतर दफन किए जाना क्या है? – What Is An Underwater Burial?
मन फिर आकर पानी के भीतर गाड़ी जाने का अभिप्राय इस बात से है कि इस प्रकार मनुष्य के पुराने जीवन का अंत हो चुका है। मनुष्य, बपतिस्मा लेने के द्वारा, जल के भीतर गाड़ा जाता है, यह दिखाता है कि पुराना व्यक्ति मर चुका है और जल में से बाहर निकल कर उस व्यक्ति का एक नया जन्म हुआ है। उसे मसीही में होकर एक नया जीवन मिल जाता है जिससे वह व्यक्ति एक नए जीवन की सी चाल चलता जाए। (रोमियों 6:3-6,) (कुलुस्सियों 2:12)
बपतिस्मा कहाँ लेना चाहिए? – Where To Get Baptized?
बाइबल से हम यह देख और जान पाते हैं कि जब लोग बपतिस्मा लेते थे तो बपतिस्मा लेने के लिए वे सब लोग उस स्थान की ओर जाते हैं जहां पर अधिक जल होता था, क्योंकि जल में गाड़े जाने के लिए अधिक जल की आवश्यकता होती है। (यूहन्ना 3:23) (मरकुस 1:4-5,) (प्रेरितों 8:36)। यदि बपतिस्मा पानी छिड़ककर दीया जाना सही होता तो बपतिस्मा देने वाला व्यक्ति किसी बर्तन में पानी लेकर उन लोगों के पास जो बपतिस्मा लेने के लिए तैयार हैं चला जाता और उन पर पानी का छिड़काव क्र देता, ना की किसी गहरे जल के सोते के पास जाता।
पानी में डूब कर ही बपतिस्मा क्यों लेते है? – Why Is Baptism Done Only By Submerging In Water?
परमेश्वर का वचन पवित्र बाइबल शिक्षा के अनुसार बपतिस्मा केवल जल के भीतर गाड़े जाने के द्वारा ही लिया जाता है। जल में गाड़े जाकर बपतिस्मा लेने के द्वारा यह व्यक्त किया जाता है कि जिस व्यक्ति ने बपतिस्मा लिया है वो पाप के पुराने जीवन के लिए मर गया है, और अपने पापों के लिए गाड़ा जा चुका है और एक नए जीवन की चाल चलने के लिए पानी की कब्र में से बाहर आ गया है।
बपतिस्मा किसे लेना चाहिए? – Who Should Be Baptized?
अब तक के लेख में हमने यह जाना है कि बपतिस्मा क्या है? अब हम इस बात को जानेंगे, कि बपतिस्मा किसे लेना चाहिए? बाइबल के अनुसार बपतिस्मा उन्हीं लोगों को लेना चाहिए जो मसीह यीशु में विश्वास लाकर अपना मन फिराते हैं। (मरकुस 16:16) (प्रेरितों 2:38) । उन्हें बपतिस्मा लेना चाहिए जो मसीही बनने और मसीह का अनुसरण करने का निश्चय करते हैं। छोटे बच्चे ऐसा नहीं कर सकते। इसीलिए छोटे बच्चों को बपतिस्मा देना बिल्कुल गलत बात है। कुछ लोग ऐसा करते भी हैं कि वे छोटे बच्चों को बपतिस्मा दे देते हैं। परंतु ऐसी शिक्षा ना तो यीशु मसीह ने कभी दी है और ना ही उसके चेलों ने। यह तो सिर्फ मनुष्यों की बनाई हुई रहती है। किसी भी छोटे बच्चे को बपतिस्मा देने की आवश्यकता नहीं है।
छोटे बच्चों को बपतिस्मा क्यों नहीं देना चाहिए? – Why Should Young Children Not Be Baptized?
छोटे बच्चों में पाप नहीं होता है। जबकि बपतिस्मा पापों की क्षमा के लिए लिया जाता है। यदि कोई छोटा बच्चा मर जाता है, तो वह स्वर्ग में जाएगा, क्योंकि स्वर्ग का राज्य ऐसे ही का है। (मत्ती 18:2-4, 19:13-15,) (रोमियों 9:11) (1 कुरिन्थियों 14:20) (व्यवस्था.1:39)। कुछ लोग यह मानते हैं कि छोटे बच्चे अपने जन्म से ही पापी होते हैं, इसलिए उन्हें भी बपतिस्मा देना चाहिए, ताकि उन्हें उस पाप से मुक्ति मिल जाए जो आदम से उन्हें मीरास में मिली है। जबकि बाइबल हमें बताती है बपतिस्मा सिर्फ तभी लिया जा सकता है जब कोई व्यक्ति अपने पापों से मन फिराले। लेकिन छोटे बच्चे ऐसा नहीं कर सकते हैं, इसलिए छोटे बच्चों को बपतिस्मा नहीं देना चाहिए।
इस लेख को जरूर पढ़ें :- Bible को कैसे पढ़ें?
किसे बपतिस्मा नहीं लेना चाहिए? – Who Should Not Be Baptized?
बपतिस्मा क्या है? इसके विषय में और अधिक जानने के लिए कुछ बातों पर हमें विशेष गौर करना होगा। यदि कोई मनुष्य प्रभु यीशु मसीह में विश्वास लाकर अपना मन न फिराए, तो बपतिस्मा लेने से कोई फायदा नहीं होगा। केवल दिखाने के लिये, या किसी के मन की संतुष्टि के लिए, यह किसी के कहने से बपतिस्मा ले लेने से किसी को भी कोई आत्मिक लाभ नहीं मिलेगा। (1 पतरस 3:21) (यूहन्ना 3:3-8,) जब कोई प्रभु की आज्ञा मानकर, प्रभु के कहे अनुसार, अपने पापों से क्षमा पाने के बाद सच्चे मन से बपतिस्मा लेता है, तो वह व्यक्ति अपने विश्वास को व्यक्त करता है। (प्रेरितों 22:16) (रोमियों 10:13) और सच्चे मन से अपने आप को परमेश्वर के हाथों में सौंपता हैं।
बपतिस्मा लेने से क्या होता है?
परमेश्वर के वचनाअनुसार, बपतिस्मा लेने पर ही मनुष्य का संपर्क मसीह की मृत्यु और उसके बहाए लोगों के साथ स्थापित होता है। (रोमियो 6:3-6) बपतिस्मा लेने के द्वारा मनुष्य न केवल मसीह की मृत्यु और गाड़े जाने की समानता में ही उसके साथ एक हो जाता है, और उसके जी उठने की समानता में भी उसके साथ एक हो जाता है। (1 पतरस 3:21) यह एक ऐतिहासिक सच भी है कि बपतिस्मा ही एक ऐसी चीज है जिसके कारण एक मसीही और गैर मसीही में फर्क किया जाता है, अर्थात जिसका बपतिस्मा हुआ है केवल उसे ही एक मसीही माना जाता है।
क्या यीशु पर विश्वास करने वाले को बपतिस्मा लेना जरूरी है? – Is It Necessary To Be Baptized To Believe In Jesus?
अगर किसी व्यक्ति ने बपतिस्मा नहीं लिया है और वह खुद को एक विश्वासी कहता है और वह अपने आपको यद्यपि मसीह का एक अनुयाई भी मानता हूं, परंतु बाइबल के अनुसार ना तो वह मसीही की समानता में उसके साथ एक हुआ है और ना वह मसीह के भीतर है (रोमियो 6:3-6,) (गलतियों 3:27)। बपतिस्मा लेना एक विवाह के संबंध में बंधने के समान है। क्योंकि बपतिस्मा लेते समय मनुष्य मसीह में अपने विश्वास का अंगीकार करता है, और उसे अपना प्रभु मानता है (प्रेरितों 8:36-38,) (लूका 12:8-9,) (रोमियों 10:9-10,)।
बपतिस्मा ना ले तो क्या होगा? – What if you don’t get baptized?
यदि किसी व्यक्ति को यह नहीं पता है कि बपतिस्मा क्या है? और बाइबल की शिक्षा के अनुसार यदि किसी व्यक्ति का बपतिस्मा नहीं हुआ है, तो वह व्यक्ति मसीह के बाहर आशा रहित है। (इफिसियों 2:12) किंतु जो लोग मसीह हैं, उसमें उन्हें सब प्रकार की आत्मिक आशीषें प्राप्त होती है (इफिसियों 1:3), अर्थात उद्धार (2 तिमिथियुस 2:10) और पापों की क्षमा (इफिसियों 1:7)। बाइबल के अनुसार, जब कोई व्यक्ति बपतिस्मा लेता है तो उसी समय परमेश्वर उसे संसार से अलग करके मसीह में मिला लेते हैं।
सच्चा विश्वास और बपतिस्मा – True Faith And Baptism
यदि आप प्रभु यीशु मसीह में यह विश्वास करते हैं कि शिव मसीह परमेश्वर का इकलौता पुत्र है, तो आपको चाहिए कि आप उसमें बपतिस्मा लेकर उसे पहन ले और एक मसीही, और मसीह की कलीसिया के सदस्य बने। जब हम बात करते हैं कि बपतिस्मा क्या है? तो उसको समझने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा उदाहरण हो सकता है, कि एक व्यक्ति जब प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करता है और उसे अपने उधारकर्ता के रूप में ग्रहण कर लेता है, और यह मानता है कि येशु परमेश्वर का पुत्र है और उसके बाद जब वह अपने पापों से क्षमा पाकर बपतिस्मा लेता है, तो यही सही मायने में बपतिस्मा होता है।
बपतिस्मा किससे लेना चाहिए? – Who Should Be Baptized?
अब तक की लेख में हमने यह सीखा कि बपतिस्मा क्या है? हो सकता है कि अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की बपतिस्मा किस से लेना चाहिए? तो आपको क्या करना चाहिए? आपको किसी ऐसे व्यक्ति या सुसमाचार प्रचारक को संपर्क करना चाहिए जो पिता पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा देते हो, और जो यह मानते हो कि बपतिस्मा केवल एक विधि ही नहीं परंतु परमेश्वर की आज्ञा भी है। और बपतिस्मा के पश्चात ही एक व्यक्ति का संपूर्ण उद्धार होता है। किसी भी ऐसे व्यक्ति पर विश्वास ना करें जो आपसे यह कहते हैं कि बपतिस्मा पानी के छिड़काव से भी किया जाता है, और बपतिस्मा केवल यीशु मसीह के नाम से लेना चाहिए। यह वह लोग होते हैं जिनको बाइबिल का ज्ञान नहीं होता जिसकी वजह से बहुत सारे लोग भर माय जाते हैं आपको इस बात का हमेशा याद रखना है कि ऐसे लोगों से बचे रहना है।
और इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, कि जब भी आप बपतिस्मा ले, तो वह व्यक्ति आपको बाइबल के अनुसार ही बपतिस्मा दे रहा हो। यदि व्यक्ति आपको बाइबल के अनुसार बपतिस्मा नहीं देते हैं तो आपको उनसे बपतिस्मा नहीं लेना चाहिए। आपको केवल बाइबिल पर ही विश्वास करना चाहिए।
बपतिस्मा लेने का सही समय कब है? – The Right Time To Get Baptized?
जब कोई व्यक्ति प्रभु यीशु मसीह के नाम से अपने पापों से क्षमा प्राप्त कर लेता है, और उस व्यक्ति को यह निश्चय हो जाता है कि अब उसे बपतिस्मा ले लेना चाहिए तो उसे तुरंत प्रभु की आज्ञा मानकर बपतिस्मा ले लेना चाहिए। खास बात यह है कि आप यीशु में अपने सारे मन से विश्वास करके ऐसा करें। बपतिस्मा लेने के लिए आप किसी ऐसे स्थान पर जा सकते हैं जहां अधिक मात्रा में पानी है, जैसे कोई तालाब या नदी या किसी बड़े टब मैं पानी भर के भी बपतिस्मा लिया जा सकता है।
बपतिस्मा देते समय क्या बोलना चाहिए? – What Should Be Said When Baptizing?
जैसे कि हमारे मन में एक सवाल आता है कि बपतिस्मा क्या है? उसी प्रकार कई बार यह सवाल भी हमारे मन में आता है कि बपतिस्मा जो व्यक्ति दे रहा होता है तो उस समय उसे क्या बोलना चाहिए? उस व्यक्ति से जो कि बपतिस्मा ले रहा है। सो जो व्यक्ति बपतिस्मा देता है वह इस प्रकार कहकर बपतिस्मा दे सकता है, कि मैं आपके विश्वास पर कि प्रभु यीशु मसीह परमेश्वर का पुत्र है, और यीशु मसीह ने आपके पापों के लिए अपना लहू बहाया है, पिता, और पुत्र, और पवित्रआत्मा, के नाम से बपतिस्मा देता हूं। (मत्ती 28:19) (प्रेरितों 2:28)
पानी में डूबकर बपतिस्मा लेना जरूरी है – Baptism By Immersion In Water Required
बपतिस्मा देने वाले व्यक्ति को उसे जो बपतिस्माल ले रहा है पूरी तरह से पानी के भीतर गाड़ देना या दफन कर देना चाहिए, और फिर तुरंत उसे ऊपर उठा कर खड़ा कर देना चाहिए, ताकि वह पानी से बाहर आ सके। इसके बाद परमेश्वर को धन्यवाद देने के लिए एक प्रार्थना की जानी चाहिए। और जिस व्यक्ति ने बपतिस्मा लिया है उस व्यक्ति को बपतिस्मा लेने के बाद, यह समझना चाहिए कि अब आप परमेश्वर की संतान हैं। (1 पतरस2:2) अब आपके भीतर परमेश्वर का आत्मा वास करता है। (1 कुरिन्थियों 6:11) (इफिसियों 5:25-27) अब आपको मशीनें अपनी कलीसिया में मिला लिया है जिसके लिए उसने अपना लहू बहाया था।
आपके बपतिस्मा लेने के बाद क्या होता है? – What Happens After You Are Baptized?
बपतिस्मा क्या है? यह एक अति आवश्यक प्रक्रिया है जिसके द्वारा आप संपूर्ण उद्धार प्राप्त करते हैं। जब आप बपतिस्माल ले लेते हैं तो आपका नाम अब उस जीवन की पुस्तक में लिखा जा चुका है जो परमेश्वर के पास है (प्रकाशितवक्य 20:15)। आपके पाप धोए जा चुके हैं (प्रेरितों 22:16) पर इसका अर्थ यह कदापि नहीं है कि बपतिस्मा लेने के बाद आप कभी बात करेंगे ही नहीं। परीक्षाएं आपके सामने हमेशा आएंगी, परंतु क्योंकि अब आप एक मसीही हैं, आपको पापों की क्षमा के लिए बार-बार बपतिस्मा लेने की आवश्यकता नहीं है।
यदि आप से कोई गलत काम हो जाता है, तो आप मन फिर आकर परमेश्वर से प्रार्थना करके क्षमा मांग सकते हैं, लेकिन इसका मतलब बिल्कुल भी यह नहीं है, कि आप बार-बार पाप करें और बार-बार क्षमा मांगे। इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि अब आप एक मसीही हैं, और आपने उद्धार पाया है, अब आपको पाप से परे रहने की आवश्यकता है।
बपतिस्मा लेने के बाद अब आपको चाहिए कि आप ऐसे लोगों के साथ परमेश्वर की आराधना उपासना और संगति करें, जो आपकी ही तरह केवल परमेश्वर के वचन अनुसार ही चलना चाहते हैं। क्योंकि अब आप एक मसीही हैं, तो आपका आचरण और चाल चलन भी एक मसीही का सा होना चाहिए।
Conclusion
दोस्तों, अब मैं आपको इस लेख के अंत में अपना अनुभव बताना चाहता हूं, जिससे आपको भी बपतिस्मा क्या है? पता चल सके। बपतिस्मा केवल एक विधि ही नहीं है, ये एक आज्ञा है। जिसे खुद प्रभु यीशु मसीह ने दिया है, जोकि हर विश्वासी को माननी जरुरी है। जो भी व्यक्ति बपतिस्मा लेता है, ये बात हमेशा याद रखनी है कि बपतिस्मा पानी में डूब कर लेनी है। और यदि कोई छोटे बच्चा है तो उसे कभी भी बपतिस्मा ना दें, क्योंकि ऐसा करना बाइबल के खिलाफ होगा। मैं विश्वास करता हूं कि जो भी बातें मैंने इस लेख के माध्यम से आप लोगों को बताया है, उन बातों को आपने अच्छे से समझा है, और इन सारी बातों पर आप अमल भी करेंगे। इस लेख में जितनी भी बातें मैंने आप सभी को स्टेप बाय स्टेप बताएं हैं यदि उन सारी बातों को आप अपने मसीह जीवन में लागू करेंगे, तो एक अच्छा पवित्र जीवन जीने में आप सब की सहायता भी होगी। कुल मिलाकर इस लेख के माध्यम से मैंने इस बात को बताने की पूरी कोशिश की है, की बपतिस्मा क्या है? और क्यों लेना चाहिए? किसे लेना चाहिए? किस परिस्थिति में लेना चाहिए? किस परिस्थिति में नहीं लेना चाहिए? कौन बपतिस्मा दे सकता है? बपतिस्मा के बाद का जीवन क्या होता है? इत्यादि। इसलिए अब मैं यह विश्वास करता हूं कि आप समझ चुके है कि बपतिस्मा क्या है? और इसकी परिभाषा क्या है? अगर आपने इस लेख को पूरा पढ़ा है और इसमें बताए गए बिंदुओं पर धयान दिया हैं तो आप दूसरों को समझा भी पाएंगे कि बपतिस्मा क्या है?। धन्यवाद
FAQ
Ques –1 बच्चा किस उम्र में बपतिस्मा लेता है?
पवित्र बाइबिल के अनुसार मसीहियों के लिए बपतिस्मा एक बहुत ही आवश्यक विधि है। यीशु मसीह पर विश्वास करने के पश्चात लिया जाने वाला एक मसीही संस्कार है, बप्तिस्मा प्रभु यीशु मसीह की एक महान भी आज्ञा है। उन्होंने अपने चेलों से कहा था कि जाओ जगत में सुसमाचार सुनाओ, और जो सुने और विश्वास करे, उसे पिता, पुत्र, और पवित्रात्मा, के नाम से बप्तिस्मा भी दो। (मत्ती 28:19-20)
Ques – 2 बपतिस्मा का अर्थ क्या है?
बपतिस्मा मूल भाषा अर्थात यूनानी भाषा के बैप्टिसो शब्द से लिया गया है, ीा शब्द अर्थ है ‘डुबोना’ या किसी वस्तु को पानी में डूबाकर निकालना, इसे हम डूबकी लेना भी कह सकते हैं।
Ques – 3 क्या बपतिस्मा से धर्म परिवर्तन होता है ?
बपतिस्मा से धर्म परिवर्तन होता है यह एक अफवाह है। एक झूठी बात जो अज्ञानियों ने फैलाई है। बाइबल में कहीं भी प्रभु यीशु ने धर्म परिवर्तन पर कुछ भी नहीं बोला है। (यूहन्ना 3:16) पवित्र बाइबिल का एक ऐसा महत्वपूर्ण वचन है, जिसे हम एक छोटी बाइबिल भी कह सकते है, इसमें पूरी बाइबिल का सार और निचोड़ है। इसे हम सभी को याद रखना चहिये।